2022 में कच्चे तेल की जो कीमत है लगभग वही कीमत 2011 , 2012 2013, 2014 में थी, लेकिन पेट्रोल एवं डीजल का दाम आज के दामों से बिलकुल आधा!
सरकार ने 2013 – 14 में पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स से 52,537 करोड़ रुपये वसूल किये थे!
सरकार ने 2014 – 15 में पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स से 74,158 करोड़ रुपये वसूल किये थे!
सरकार ने 2018 – 19 में पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स से 2,10,282 करोड़ रुपये वसूल किये थे!
सरकार ने 2019 – 20 में पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स से 2,19,750 करोड़ रुपये वसूल किये थे!
सरकार ने 2020 – 21 में पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स से 3,71,908 करोड़ रुपये वसूल किये थे!
यूँ तो हम सभी जानते है की वर्त्तमान में पेट्रोल, डीजल की कीमत कितनी ज्यादा बाद चुकी है पर सबसे ज्यादा घबराने की बात यह है की इतने महंगे पेट्रोल डीजल के बाद भी पेट्रो कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है! आगे बोलने से पहले में आप सभी से “इमरान खान के शब्द बोलना चाहूंगा की” सबसे पहले आपको घबराना नहीं हैं!
नीचे मेने एक इमेज दी गयी है जिसमे पिछली 10 सालों में कच्चे तेल के दामों के बारे में बताया है जोकि एक वेबसाइट से ली गयी है जिसका लिंक इमेज में दिया गया है! कच्चा तेल जिसका भाव दुनिया का बाजार तय करता है! सारी दुनिया में पेट्रोल एवं डीजल की क्या कीमत होगी ये इसी कच्चे तेल की कीमत पर ही निर्भर रहता है!

2020 में कच्चे तेल की जो कीमत थी वह कीमत लगभग 17 साल पहले 2003 में थी और तब पेट्रोल डीजल की कीमत आज की कीमत की लगभा 30% थी, पर फिर भी हमने सोचा की कोरोना से देश जूझ रहा है तो सरकार देश की आर्थिक हालात को मैनेज करने के लिए पेट्रोल, डीजल की कीमत में कोई कमी ना करते हुए कीमत बढाती चली गयी!
अब सरकार की आदत कुछ यूँ हो गई है की अगर कच्चे तेल कीमत बढ़ती है तो पेट्रोल, डीजल की कीमत भी बढ़ती है, अगर कच्चे तेल की कीमत ना बड़े तो तेल कम्पनीनियों को घटा होता है इसलिए बढ़ानी पड़ती है ऐसा क्यों हुआ, पता है आपको?? क्यूंकि हमने सपोर्ट किया सर्कार को, इतनी बड़ी कीमतों पर सरकार का विरोध ना करकर, और सरकार को बहुत बड़ा रेवेन्यू दिखने लगा पेट्रोल, डीजल में!
लूटो इंडिया लूटो ऑफर के तहत भारत सरकार गरीबों का खून चूसकर अपनी पीठ थपथपाकर कहती है की हमने पेट्रोल, डीजल टैक्स से देश की आय 2013 के मुकाबले 7 गुना बड़ा दी!
और दूसरी तरफ गरीब आदमी इनकी इन्ही लूटने वाली नीतियों के कारण घर आकर अपने पैर और सर दबाने पर मजबूर है! और सोचता है की देश तो चलता रहेगा पर मेरा घर कब तक चलेगा?